Rekha khichi

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -27-Sep-2023 जिंदगी का सफ़र

विषय _जिंदगी का नया सफ़र

अजीब सी मुलाकात थी
पहली बार उनसे बात थी
वो निहार रहे थे मुझे
और मैं भी उनके पास थी

एक नई शुरुआत हुई थी जीवन की
मैं नहीं रही अब अपने मन की
उनकी बातों में खुद को मैंने खो दिया
और धीरे धीरे ये दिल उन्हीं का हो गया

थामा हाथ मेरा और धीरे से कुछ कह दिया
उनकी वो बात सुनकर मेरा दिल भी  जोर से धड़कने लगा
उनकी बातों से और तड़पने लगा
कहा था कि अब मैं उनकी खास हो गई हूं
इतने दिन दूर थी मगर अब पास हो गई हूं

ख़ामोश हो चुके थे लफ्ज़ मगर आंखे सब कुछ बयां कर रही थी
मैं भी धीरे धीरे उनकी तरफ बढ़ रही थी
मैंने भी अपने दिल की उनसे बात की
और अपने जीवन की बागडोर उन्हें थमा दी और नई शुरुआत की

सिलसिला शुरू हुआ जैसे तपती हुई धरती को बारिश की बूंदों ने छुआ
पल भर में बदल गई दुनिया दोनों की 
और साथ जन्म जन्म का एक दूजे का हुआ

दिन बीते अपनी रफ़्तार से और ये प्यार और भी गहरा हो रहा
जैसे एक दूजे पर बस चाहतों का पहरा हो रहा।
रेखा खिंची ✍️✍️
#प्रतियोगिता

   21
6 Comments

KALPANA SINHA

29-Sep-2023 01:53 PM

Amazing

Reply

खूबसूरत भाव और अभिव्यक्ति

Reply

madhura

28-Sep-2023 06:59 AM

Very nice

Reply